Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi
Bharat: फिल्म के टीजर पर सलमान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया ने दिया रिएक्शन
25 जनवरी को ही सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ का टीजर रिलीज किया गया था. इस टीजर को सोशल मीडिया पर लोगों ने काफी पसंद किया. सलमान के फैंस लगातार इस टीजर पर अपने कमेंट्स कर रहे हैं. लेकिन उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर ने भी इस टीजर पर अब अपना रिएक्शन दिया है. यूलिया ने दिया टीजर पर रिएक्शन सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘भारत’ का नया टीजर गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले यानी 25 जनवरी को रिलीज हुआ था. इस टीजर को लेकर लोगों के तरह-तरह के रिएक्शन्स आ रहे हैं. इसी बीच सलमान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर ने भी टीजर को लेकर अपना रिएक्शन दिया है. यूलिया को फिल्म का टीजर बेहद पसंद आया है. यूलिया ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘भारत’ के पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, ‘भारत का टीजर बहुत जबरदस्त है.’ View this post on Instagram Bharat! The teaser looks outstanding. Have u watched it? #bharat #movie #eid #teaser #new #country #man #journey @atulreellife @aliabbaszafar @beingsalmankhan @katrinakaif @tabutiful @whosunilgrover @dishapatani @norafatehi A post shared by Iulia Vantur Official Account (@vanturiulia) on Jan 25, 2019 at 8:10am PST ईद के मौके पर रिलीज होगी फिल्म आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, सलमान खान की ये फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होगी. इस फिल्म में सलमान खान के अपोजिट कैटरीना कैफ नजर आएंगी. इस फिल्म की शूटिंग मुंबई के अलावा 7 अलग-अलग देशों में हुई है. इस फिल्म में इन दोनों के अलावा तब्बू, दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर और जैकी श्रॉफ भी नजर आएंगे.
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2Th5bMy
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2Th5bMy
Post a Comment
0 Comments