Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi
डब्बू रत्नानी के कैलेंडर का टीजर किया गया रिलीज, सितारों ने दिया अपना इंट्रो
बॉलीवुड के मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी ने अपना साल 2019 का कैलेंडर लॉन्च कर दिया है. हर साल के शुरुआत होने के साथ ही डब्बू रत्नानी के कैलेंडर का इंतजार रहता है. इंतजार करते हुए फैंस के लिए खुशखबरी है कि डब्बू रत्नानी के कैलेंडर का टीजर रिलीज हो चुका है. कैलेंडर का टीजर हुआ रिलीज डब्बू रत्नानी के इस साल के कैलेंडर का टीजर रिलीज हो चुका है. इस वीडियो में श्रद्धा कपूर, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, कियारा आडवाणी, सनी लियोनी समेत कई बड़े दिग्गज सितारे नजर आ रहे हैं. इन सभी सितारों का जल्द ही कैलेंडर फोटो शूट रिलीज किया जाएगा. डब्बू रत्नानी ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर इसका वीडियो शेयर किया है. सभी सितारे इस वीडियो में अपना इंट्रो देते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में डब्बू के तीनों बच्चे और पत्नी भी नजर आ रहे हैं. 20वीं सालगिरह मना रहे हैं डब्बू आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इस साल का डब्बू का कैलेंडर कई मायनों में खास होने वाला है क्योंकि इस बार वो 20वीं सालगिरह मनाने वाले हैं. इस बार उनका 20वां सीजन सामने आएगा. ऐश्वर्या राय बच्चन 20 साल से डब्बू रत्नानी के कैलेंडर शूट का हिस्सा रही हैं. वहीं, इस बार कियारा आडवाणी, जाह्नवी कपूरऔर कार्तिक आर्यन को पहला मौका मिला है. View this post on Instagram #dabbooratnanicalendar #dabbooratnani #calendar #calendar2018 A post shared by Rahul Krishan Ahuja (@rkbahuja) on Feb 17, 2018 at 3:18pm PST
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2WrhBn2
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2WrhBn2
Post a Comment
0 Comments