अब आमिर खान करने वाले हैं अपने बेटे जुनैद को बॉलीवुड में लॉन्च!

बीते साल बॉलीवुड में कुछ स्टार किड्स ने एंट्री ली है और तकरीबन हर साल कोई न कोई स्टार किड बॉलीवुड में डेब्यू कर ही रहा है. इनमें से कुछ किड्स ने तो दर्शकों का दिल जीता है. लेकिन आए दिन किसी न किसी स्टार किड के फिल्मों में आने की बात सामने आ रही है. अब कुछ ऐसी ही खबर आमिर खान से जुड़ी हुई भी सामने आ रही है. आमिर करेंगे बेटे को लॉन्च आमिर खान अपने बेटे के बार में हाल के दिनों तक कुछ भी बोलने से बचते हुए नजर आते थे लेकिन अब उन्होंने मीडिया से अपने बेटे के बारे में बात की है. आमिर के मुताबिक, ‘हम लोगों को एक सही स्क्रिप्ट की तलाश है. मैंने जुनैद के काम को देखा है और मैं उससे काफी खुश हूं. हमें जब सही कहानी मिल जाएगी, हम फिल्म पर काम शुरू कर देंगे. जब वो अपना पहला स्क्रीन टेस्ट देने वाला था तब मैंनेउससे कहा था कि अगर वो इसमें पास हो गया तो फिल्मों में एक्टिंग कर सकता है लेकिन अगर वो फेल हो गया तो वो एक्टिंग नहीं कर पाएगा.’ मेरी बायोपिक में हो बेटा जुनैद जब आमिर से उनकी बायोपिक के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, ‘अगर मेरी बायोपिक कभी बनती है, तो उसमें जुनैद को होना चाहिए. वो मेरे किरदार को अच्छे से निभा सकता है.’

from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2CTZHAf

Post a Comment

0 Comments