डायरेक्टर संजय गुप्ता हुए नस्लभेद के शिकार, सोशल मीडिया पर सुनाई आपबीती

कांटे, काबिल जैसी कई शानदार फिल्में बना चुके डायरेक्टर संजय गुप्ता से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. अब वो भी नस्लभेद का शिकार हो गए हैं. इस बात का खुलासा संजय ने खुद ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर किया है. हालांकि, इस तरह के मामले बीते कुछ दिनों में कम ही सुनाई दिए हैं. नस्लभेद का शिकार हुए संजय गुप्ता डायरेक्टर संजय गुप्ता नस्लभेद का शिकार हो गए हैं. एक बार फिर से उन्होंने इस बारे में खुलासा करते हुए सबको चौंका दिया है. उन्होंने अपने साथ हुई एक घटना सोशल मीडिया पर साझा की है. आमतौर पर ऐसा देखा जाता है कि सेलिब्रिटीज के साथ विदेशों में इस तरह की घटनाएं होती हैं लेकिन संजय गुप्ता के साथ भारत के ही शहर कोच्चि में ऐसा हुआ है. संजय ने सोशल मीडिया पर लिखा कि, ‘पूर्ण जातिवाद का ये मेरा पहला अनुभव है. इस तट पर केवल गोरों के लिए जगह है. उनके पास खाली टेबल हैं लेकिन वे भारतीयों को जगह नहीं दे सकते हैं. होटल प्रबंधन दावा कर रहा है कि वो आरक्षित हैं. सी गल होटल, फोर्ट कोच्चि.’ Got my first hand experience of absolute racism. The deck on the waterfront in this pathetic place is for goras only. They have empty tables but won’t give them to Indians claiming they’re reserved. Sea Gull hotel, Fort Kochi. pic.twitter.com/qXFHqKjOuY — Sanjay Gupta (@_SanjayGupta) January 26, 2019 टेबल बुक करना चाहते थे संजय आपको बता दें कि, संजय गुप्ता सी गल होटल में एक टेबल बुक करना चाहते थे, लेकिन उन्हें वहां जगह नहीं मिल पाई. वहां पर काफी संख्या में विदेशी सैलानी बैठे थे. संजय ने लिखा कि उनके साथ ऐसा पहली बार हुआ है कि इस जगह पर केवल गोरों के लिए ही जगह है, भारतीयों के लिए नहीं. संजय ने अपने इस पोस्ट के साथ उस होटल की तस्वीरें भी शेयर की हैं. तस्वीरों में खाली टेबल साफ तौर पर देखी जा सकती है लेकिन बावजूद इसके होटल प्रबंधन ने उन्हें बैठने की इजाजत नहीं दी. उनके मुताबिक खाली टेबल पहले से ही आरक्षित थी. इसलिए उन्होंने संजय को जगह देने से मना कर दिया.

from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2CKSy5g

Post a Comment

0 Comments