रणवीर सिंह को कुछ ऐसा कहकर बुलाती हैं दीपिका पादुकोण, खुद ही किया खुलासा

रणवीर सिंह ने हाल ही में उमंग अवॉर्ड शो अटेंड किया था. इस दौरान रणवीर सिंह ने चीता वाला आउटफिट पहना था जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही थी. इस फंक्शन में रणवीर के साथ अजय देवगन और रोहित शेट्टी भी मौजूद थे. रणवीर ने लोगों का ‘सिंबा’ के लिए शुक्रिया किया और बताया कि घर पर दीपिका उन्हें क्या कहकर बुलाती हैं. रणवीर को कुछ ऐसा कहती हैं दीपिका दीपिका और रणवीर ने बीते साल ही शादी की है. लेकिन शादी के बाद भी दोनों लगातार सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में उमंग अवॉर्ड शो के दौरान ने रणवीर सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि दीपिका उन्हें घर पर क्या कहकर बुलाती हैं. उन्होंने बताया कि जब भी वो घर पहुंचते हैं तो दीपिका उन्हें कहती है ‘आया पुलिस’. ये सुनते ही वहां मौजूद दर्शक हंस पड़ते हैं. pic.twitter.com/cXGAhcDnas — Ranveer Singh (@RanveerOfficial) January 27, 2019 ‘सिंबा’ ने कमाए तकरीबन 250 करोड़ रणवीर सिंह और सारा अली खान की बीते साल रिलीज हुई फिल्म ‘सिंबा’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कारोबार किया है. इस फिल्म ने तकरीबन 250 करोड़ का कारोबार कर लिया. इस फिल्म में रणवीर सिंह एक पुलिस वाले की भूमिका में नजर आए. इस फिल्म में इन दोनं के अलावा कई और सितारे नजर आए.

from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2Tdlk5G

Post a Comment

0 Comments