दिशा को लेकर भूमि ने किया मजेदार कमेंट, कहा-शुरुआती दिनों में वो ‘कच्चे नींबू’ की तरह थीं

भूमि पेडनेकर और राजकुमार राव ने पहली बार साथ में करण जौहर के बहुचर्चित शो ‘कॉफी विद करण 6’ में शिरकत की. इस शो पर दोनों ने कई सारी दिलचस्प बातों का खुलासा किया. दोनों ने अपने क्रश के बारे में और जिंदगी के कई अनछुए पहलुओं के बारे में खुलकर बातें कीं. दीपिका को डेट करना चाहते थे राजकुमार राव राजकुमार राव और भूमि से जब करण ने उनके क्रश के बारे में पूछा तो राजकुमार राव ने खुलासा करते हुए कहा कि अगर दीपिका पादुकोण ने शादी न की होती तो उन्हें वो डेट करते. जबकि इसी सवाल पर भूमि पेडनेकर का कहना था कि अगर अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली से शादी न की होती तो वो विराट को प्रपोज कर देतीं. बता दें, भूमि पेडनेकर फिल्मों में आने से पहले यशराज फिल्म्स में कास्टिंग डायरेक्टर हुआ करती थीं और नए टैलेंट का ऑडिशन लिया करती थीं. उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत, दिशा पटानी और राजकुमार राव के भी ऑडिशन लिए थे. ‘कच्चे नींबू’ की तरह थीं दिशा भूमि ने अपने कास्टिंग के दिनों को याद करते हुए कहा कि, राजकुमार राव सही थे पर परिणीति बेहतरीन थीं. करण ने आगे पूछा कि आपको कौन ऐसा लगता था, जो सही नहीं था पर अभी भी वो इस इंडस्ट्री में है. इस सवाल के जवाब में भूमि ने कहा कि दिशा पटानी अपने करियर के शुरुआती दिनों में ‘कच्चे नींबू’ की तरह थीं.

from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2TgQGYR

Post a Comment

0 Comments