Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi
लंदन में डांस फ्लोर पर भिड़ेंगी दो स्टार एक्ट्रेस, इन दोनों के बीच होगी कड़ी टक्कर
रेमो डिसूजा की आने वाली फिल्म ‘एबीसीडी 3’ इन दिनों लगातार चर्चा में है. इस फिल्म में कई नए सितारे इस बार नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में पहली बार नोरा फतेही नजर आने वाली हैं. श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही में इस बार स्टेज पर जमकर भिड़ंत होने वाली है. श्रद्धा-नोरा में होगी भिड़ंत रेमो डिसूजा की फिल्म ‘एबीसीडी 3’ में इस बार नोरा फतेही की एंट्री हुई है जिन्होंने ‘सत्यमेव जयते’ के गाने ‘दिलबर’ से बॉलीवुड में धूम मचा दी थी. इस बार वो रेमो की फिल्म में श्रद्धा कपूर को कड़ी चुनौती देने वाली हैं. मुंबई मिरर की रिपोर्ट की मानें तो इस डांस महामुकाबले के लिए श्रद्धा और नारो के बीच मुकाबला लंदन में होने वाला है. फिल्म का पहला शेड्यूल हाल ही में पंजाब में पूरा हो चुका है. अब अगले शेड्यूल के लिए फिल्म की पूरी टीम लंदन रवाना होगी. सूत्र ने बताया है कि, ‘श्रद्धा और नोरा अलग-अलग टीम से होंगी और दोनं के बीच एक बेहतरीन स्ट्रीट डांस शैली में मुकाबला होगा. इसे लंदन में शूट किया जाएगा. सभी कलाकारों ने अपनी तैयारियां डांस सेट पर शुरू कर दी है और मेकर्स फिल्म की कहानी का एक अहम सीक्वेंस शूट करने की कोशिश में हैं.’ 5 नए डांस फॉर्म्स सीख रही हैं श्रद्धा पोर्टल को सूत्र ने बताया है कि, ‘श्रद्धा इस फिल्म के लिए 5 नए डांस फॉर्म्स सीख रही हैं और एक पाकिस्तानी डांसर का किरदार निभाने वाली हैं. जबकि वरुण धवन एक पंजाबी लड़के के किरदार में हैं जिसकी कहानी डांस के इर्द-गिर्द ही घूमेगी.’
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2G2DTGM
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2G2DTGM
Post a Comment
0 Comments