Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi
ईशा गुप्ता ने नाइजेरियन फुटबॉलर को कहा, गोरिल्ला जैसा और हो गईं ट्रोल
बॉलीवुड अभिनेत्री और आर्सनल क्लब की अंबेसडर ईशा गुप्ता को हाल ही में उनके रेसिस्ट कमेंट के लिए काफी ट्रोल गया. दरअसल ईशा गुप्ता ने नाइजीरिया के फुटबॉलर एलेक्जेंडर इवोबी पर रेसिस्ट कमेंट किया था. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर वाट्सऐप पर हुई बातचीत का एक स्नैपशॉट डाला था जिसमें इवोबी की तुलना गोरिल्ला से की गई थी. इस स्नैपशॉट में ईशा के दोस्त ने इवोबी को गोरिल्ला कहते हुए कहा कि, वो बहुत बुरा है. (Solves our winger issues. I can't see that gorilla faced Iwobi running down the flank again. He's so bad ya) इस पर ईशा ने जवाब देते हुए कहा था, ' मुझे नहीं पता कि उन्हें मैदान से बाहर क्यों नहीं रखा गया.' How do you feel about an Arsenal brand ambassador making these racist comments about an Arsenal Academy graduate? @Arsenal pic.twitter.com/Dfcpvl58mF — Chris (@LondonGoona) January 27, 2019 ईशा गुप्ता की ये बात आर्सनल फैंस को कुछ खास पसंद नहीं आई और उन्हें ट्रोल किया जाने लगा. सोशल मीडिया यूजर्स ने रेसिस्ट कमेंट के लिए उनकी जमकर आलोचना की.लोगों ने कहा, आर्सनल ऐंबैसडर होने के बावजूद वो ऐसे कमेट कैसे कर सकती हैं. हालांकि ईशा गुप्ता को बाद में अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने सबसे माफी मांगी. उन्होंने कहा- उन्हें ये अहसास नहीं हुआ कि उनका कमेंट रेसिस्ट है. ईशा ने कहा- 'जिनको भी मेरा ये कमेंट रेसिस्ट लगा, मैं उनसे माफी मांगती हूं. एक स्पोर्ट्स लवर होने के नाते ये मेरी गलती है. हम बस उस वक्त अपनी हताशा जाहिर कर रहे थे. मुझे अहसास नहीं हुआ कि ये कमेंट नस्लवाद की ओर जा रहा है. उन्होने कहा, मैं भी पहले नस्लवाद की पीड़िता रह चुकी हूं, लेकिन ये ऐसी चीज नहीं है जिस पर मुझे गर्व है. ये बस एक गलती थी.' It was us discussing our frustration during the game.sorry as I din realise it directed towards racism.laughed over the spur of the moment, which was the games result guys.been victim of racism myself before. But this is not something m proud of. It was a fault,sorry guys — Esha Gupta (@eshagupta2811) January 27, 2019
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2RinSxD
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2RinSxD
Post a Comment
0 Comments