Buzz: कपिल के शो में ग्रैंड एंट्री करेंगे राजकुमार राव, अनिल कपूर भी होंगे साथ

कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर अपने शो के साथ टीवी पर वापसी कर चुके हैं. जहां उनके शो को फिर से उतनी ही लोकप्रियता मिलती दिखाई दे रही है. शनिवार को इस शो पर इंडियन आइडल के जज और फाइनलिस्ट कंटेस्टेंट ने पहुंच कर खूब धमाल मचाया था. जिसके बाद अब आज इस शो के अगले एपिसोड में अनिल कपूर अपनी फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' की कास्ट के पूरी कास्ट के साथ सेट पर पहुंचेगे. View this post on Instagram On public demand the top four #indianidol finalists r here again in #tkss with their super talented judges @vishaldadlani n @javedali4u tonight 9:30 pm @SonyTV don’t miss the musical comedy A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on Jan 26, 2019 at 6:52am PST अनिल कपूर के साथ यहां उनकी बेटी सोनम कपूर और राजकुमार राव भी आएंगे. जहां इस दौरान कपिल शर्मा अनिल कपूर और सोनम से उनके जिंदगी से जुड़े कई तरह के पर्सनल सवाल पूछते नजर आएंगे. जहां शो में राजकुमार राव की एंट्री भी बहुत कमाल की होगी. ऐसे में फिल्म की कास्ट से जूही चावला और अनिल कपूर को भी कई साल बाद एक साथ टीवी पर देखा जाएगा. [ यह भी पढ़ें: Buzz: कपिल के शो में किकू बोले, ''सलमान का गाना गाऊंगा शो के प्रोड्यूसर वही हैं..'' ] आपको बता दें, अनिल कपूर की फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' की कहानी लेस्बियन मैरिज पर बेस्ड है. जहां बॉलीवुड ही क्या दुनिया की कुछ ही इंडस्ट्री में इस विषय पर फिल्म बनाया गया है. फिल्म की कहानी दर्शकों के सामने आने के बाद इस फिल्म को देखने के लिए लोगों में उत्साह बढ़ता ही जा रहा है. जहां ये फिल्म 1 फरवरी को रिलीज होने वाली है.

from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2S2kDij

Post a Comment

0 Comments