Buzz: 'मणिकर्णिका' देखने पहुंची वहीदा रहमान और आशा पारेख, कंगना को कही ये बात, पढ़ें

बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका की औसत कमाई जारी है. ऐसे में बीते रोज बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान और आशा पारेख ने देखी कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका' जहां इस फिल्म को देखने के बाद दोनों ही अभिनेत्रियां बहुत ही खुस नजर आईं. फिल्म को देखने के बाद वहीदा रहमान ने कहा '' मैं इस फिल्म को देखने के लिए बहुत बेकरार थी. मैंने कंगना को कॉल भी किया था. '' वहीदा ने आगे कहा'' पहली चीज तो इस फिल्म का निर्देशन कंगना ने किया है जो बहुत अच्छा है. जहां तक उनकी अदाकारी का सवाल है, उसमें भी उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है. फिल्म में वो बहुत खूबसूरत लग रही हैं. मैं कंगना के लिए बहुत खुश हूं और गर्व महसूस कर रही हूं की उन्होंने फिल्म भी बनाई और इसके साथ ही फिल्म में कमाल की अदाकारी भी की. [ यह भी पढ़ें: #MeToo: राजकुमार हिरानी के समर्थन में सोनम कपूर, कहा ''ये सब झूट है '' ] वहीं आशा पारेख ने भी कहा '' मुझे फिल्म बहुत पसंद आई कंगना ने बहुत अच्छा काम किया है. जो फिल्म में पूरी तरह से दिखाई देता है. मैं यही मना वही हूं की फिल्म अच्छे से अपनी कमाई करे और सिनेमाघरों में लंबी चले. फिल्म में झंसी की रानी के किरदार में कंगना बहुत सुंदर लग रही हैं.

from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2MHCtSt

Post a Comment

0 Comments