Ek Ladki Ko Dekha To Aisa Laga: फिल्म के कास्ट को भी नहीं बताया गया था क्लाइमैक्स-बृजेन्द्र काला

एक्टर बृजेन्द्र काला आने वाली फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में सोनम कपूर, अनिल कपूर, राजकुमार राव और जूही चावला जैसे सितारे मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. बृजेन्द्र काला ने जूम टीवी डॉट कॉम से खास बातचीत में फिल्म के क्लाइमैक्स के बारे में एक दिलचस्प बात बताई है. कास्ट को भी नहीं पता थी क्लाइमैक्स बृजेन्द्र ने बताया कि 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' का क्लाइमैक्स कास्ट को भी नहीं बताया गया था. ये काफी दिलचस्प था कि जैसे-जैसे शूटिंग आगे बढ़ रही थी, उन्हें आगे की कहानी पता चल रही थी. शूटिंग के समय उन्हें भी नहीं पता होता था कि इसके आगे क्या होगा? पहली बार सोनम-अनिल आएंगे नजर इस फिल्म में पहली बार सोनम कपूर और अनिल कपूर साथ में स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. ट्रेलर आने के बाद से ही फिल्म की चर्चा जोरों पर है. इसमें सोनम कपूर एक लेस्बियन के किरदार में दिखाई दे रही हैं जिस पर उसका परिवार शादी के लिए दबाव बनाता है. वहीं, राजकुमार राव, सोनम के दोस्त के किरदार में नजर आ रहे हैं. फिल्म के कुछ गाने रिलीज हो चुके हैं और वो सुर्खियों में हैं. अब फैन्स को फिल्म के रिलीज होने का इंतजार है. ये फिल्म 1 फरवरी को रिलीज हो रही है.

from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2UmvrW0

Post a Comment

0 Comments