Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi
Good News: फिर लौटेंगे बाबू भैया, राजू और शाम, हेरा-फेरी 3 की तैयारी शुरू, पढ़ें
बॉलीवुड में जब कभी कॉमेडी फिल्मों की बात होती है तो अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की 2000 में आई फिल्म हेरा-फेरी को लोग हमेशा याद करते हैं. वहीं इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कामयाबी हासिल की थी. जहां इस फिल्म से इन सभी सितारों की किस्मत भी चमक गई. कुछ साल बाद इस फिल्म का सीक्वल भी बना लेकिन उसमें वो बात नहीं थी. फिल्म उतनी चली भी नहीं. लेकिन अब फिल्म के मेकर्स ने इसके तीसरे पार्ट पर काम करना शुरू कर दिया है. फिल्म के प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला ने डायरेक्टर इंद्र कुमार के साथ अब हेरा फेरी के तीसरे पार्ट को लेकर बात भी शुरू कर दी है. इसके साथ ही अक्षय, सुनील और परेश के लिए फिल्म की स्क्रिप्टिंग का कम भी शुरू हो गया है. [ यह भी पढ़ें: Pics: बी-टाउन में 'लुका-छुपी' प्रमोट करते नजर आए कार्तिक आर्यन और कृति सैनन, देखिए तस्वीरें ] इंदर कुमार इस फिल्म पर पिछले साल मई के महीने से काम कर रहे हैं. जहां फिल्म का आधा भाग पहले से ही लिखा जा चुका है. दूसरे भाग की तैयारी चल रही है. वहीं खबरों की मानें तो इस फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत में शुरू होगी. जहां ये फिल्म अगले साथ मई में रिलीज हो सकती है. इस फिल्म को लेकर दर्शक बहुत उत्साहित हैं.
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2SejTXb
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2SejTXb
Post a Comment
0 Comments