Gully Boy Music Launch Event: श्वेता बच्चन ने भीड़ के बीच जमकर किया एंजॉय

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म ‘गली बॉय’ इन दिनों काफी चर्चा में है. हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसे बेहद पसंद किया गया. इस फिल्म में रणवीर सिंह एक रैपर की भूमिका निभा रहे हैं, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. हाल ही में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट अपनी फिल्म के म्यूजिक लॉन्च इवेंट पर पहुंचे थे. रणवीर तो स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे लेकिन कोई और थींजो रणवीर के परफॉर्मेंस को काफी एंजॉय कर रही थीं. श्वेता बच्चन ने किया खूब एंजॉय हाल ही में किए गए ‘गली बॉय’ के म्यूजिक लॉन्च इवेंट के मौके पर अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन भी नजर आईं. लेकिन जिस तरह से वो लोगों की भीड़ में खड़ी हैं, उसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे. श्वेता बच्चन लोगों की भीड़े के बीच इस इवेंट को एंजॉय करती हुई नजर आईं. इस मौके पर रणवीर और आलिया के साथ रैपर डिवाइन, रैपर नेजी, फरहान अख्तर, कुबरा सेठ और कल्कि कोचलिन भी नजर आए. View this post on Instagram Bhidu #shwetabachchan A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on Jan 24, 2019 at 9:52pm PST View this post on Instagram #shwetabachchan as a Fan yesterday at #gullyboy music launch concert A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on Jan 24, 2019 at 10:17pm PST 14 फरवरी को होगी फिल्म रिलीज आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, ये फिल्म एक बस्ती में रहने वाले रैपर की कहानी है, जिसमें लीड रोल रणवीर सिंह निभा रहे हैं. जबकि रणवीर की गर्लफ्रेंड के रूप में आलिया भट्ट नजर आने वाली हैं. ये फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2G5B7zs

Post a Comment

0 Comments