Lakme Fashion Week 2019: रैंप वॉक करते हुए लड़खड़ाई यामी गौतम, गिरने से बची, देखिए वीडियो

बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम इन दिनों अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' को लेकर चर्चा में बनी हुईं हैं. ऐसे में इस फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई भी कर रही है. जहां फिल्म की रिलीज के बाद से ये फिल्म अब तक 150 करोड़ की कमाई कर चुकी है. बीते रोज एक्ट्रेस यामी गौतम ने 2019 लैक्मे फैशन वीक में रैंप वॉक कर अपना जादू बीखेर दिया. लेकिन स्टेज पर चलते हुए यामी से कुछ गलतियां हो गई जिस वजह से वो गिरने से बच गईं. देखिए यामी का ये खास वीडियो. View this post on Instagram Tripped n controlled. Day 1 #gaurinanika #lakmefashionweek #designers #collections #fashionshows #glamour #style #trends #springsummer #2019 @ Jio Garden A post shared by Anju Sharma (@anjusharma59) on Jan 30, 2019 at 6:45am PST इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि कैसे रैंप पर चलते हुए यामी लड़खड़ा गईं और वे गिरने से बाल-बाल बच गईं. यामी ने यहां लॉन्ग गाउन पहना था. जिसके साथ उन्होंने पैरों में बूट्स डाले थे. वहीं बैलेंस ना बन पाने की वजह से वे स्टेज पर लड़खड़ा गईं. लेकिन यामी ने यहां खुद को संभाला और अपने चेहरे पर फिर से हंसी जमाई और आगे बढ़ी. वाकई यामी की तारीफ तो करनी ही होगी. View this post on Instagram "Art of latte" with @gauriandnainika and @lakmesalon tonight for @lakmefashionwk !! Love love love Pic credits @ajaychaurasia20 A post shared by Yami Gautam (@yamigautam) on Jan 30, 2019 at 7:45am PST [ यह भी पढ़ें: Love is The Air: शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने पत्नी के लिए किया रोमांटिक पोस्ट, बताई ये बात, पढ़ें ] इंटरनेट पर यामी का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जहां लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं. वहीं इस शो को देखने आई ऑडियंस ने भी इस घटना के बाद यामी को खूब चेयर किया जिस वजह ये शाम यामी के लिए यादगार बन गई. आपको बता दें , यामी के अलावा यहां इस शो में तब्बू और करण जौहर ने रैंप पर अपने जलवे बिखेरे.

from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2RsahUr

Post a Comment

0 Comments