Luka Chuppi: फिल्म का नया गाना ‘पोस्टर छपवा दो’ हुआ रिलीज, कार्तिक और कृति आए नजर

कार्तिक आर्यन और कृति सैनन की आऩे वाली फिल्म ‘लुका छुपी’ का पहला वीडियो सॉन्ग रिलीज किया जा चुका है. इस गाने के बोल हैं ‘पोस्टर छपवा दो अखबार में’. ये गाना 90 के दशक में आई फिल्म ‘अफलातून’ से लिया गया है, जिसे कार्तिक और कृति पर फिल्माया गया है. ‘पोस्टर छपवा दो’ गाना हुआ रिलीज कार्तिक आर्यन और कृति सैनन की आने वाली फिल्म ‘लुका छुपी’ का पहला गाना ‘पोस्टर छपवा दो’ रिलीज किया जा चुका है. इस गाने को मीकि सिंह और सुनंदा शर्मा ने अपनी आवाज दी है. व्हाइट नॉइज स्टूडियोज ने इसे रिक्रिएट किया है और इस गाने को कोरियोग्राफ किया है विजय गांगुली ने. 1 मार्च को रिलीज होगी फिल्म आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, कार्तिक और कृति की ये फिल्म 1 मार्च को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को लक्ष्मण उतेकर डायरेक्ट कर रहे हैं जबकि इसके निर्माता हैं दिनेश विजान, मैडॉक फिल्म्स प्रोडक्शन और जियो स्टूडियोज. ये गाना 90 के दशक में आई फिल्म ‘अफलातून’ से लिया गया है. इस गाने को ललित सेन और श्वेता शेट्टी ने गाया था जबकि इसे संगीत से सजाया था दिलीप सेन और समीर सेन ने. गाने के बोल आनंद बख्शी ने लिखे थे और इस गाने को अक्षय कुमार और उर्मिला मातोंडकर पर फिल्माया गया था.

from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2DEXdau

Post a Comment

0 Comments