Manikarnika Box Office: कंगना की मणिकर्णिका ने बॉक्स ऑफिस पर की अच्छी शुरुआत,कमाए इतने करोड़

आखिरकार तमाम विवादों के बाद बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर बीते रोज कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका रिलीज हो गई है. ये फिल्म कंगना के लिए बहुत ही बड़ी फिल्म है. जिसमें उन्होंने अदाकारी के साथ-साथ निर्देशन भी किया है. ऐसे में ये फिल्म भारत में कुल 3000 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है. जहां इस फिल्म के सभी गानों को सेंसर बोर्ड चीफ प्रसून जोशी ने लिखे हैं. ऐसे में फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ओसत बिजनेस किया है. #Manikarnika: The Queen Of Jhansi screen count... India: 3000 Overseas: 700... releasing in over 50 countries Worldwide total: 3700 screens#Hindi #Tamil #Telugu — taran adarsh (@taran_adarsh) January 25, 2019 फिल्म ने रिलीज के पहले दिन यानी शुक्रवार को 9 करोड़ का बिजनेस किया है. जहां माना जा रहा था कि ये फिल्म रिलीज के पहले दिन 13-15 करोड़ की कमाई कर सकती है लेकिन फिल्म ने उम्मीद से कम कमाई की है. कंगना की फिल्म मणिकर्णिका को दर्शकों की ओर से मिक्स रिएक्शन मिलें हैं. जहां कंगना की अदाकारी को सभी ने खूब पसंद किया है. ऐसे में आज फिल्म की कमाई की काफी उछाल देखा जाएगा. [ यह भी पढ़ें: Happy Republic Day 2019 : सलमान से लेकर कपिल तक सितारों ने दी फैन्स को 70वां गणतंत्र दिवस बधाई, पढ़ें ] आपको बता दें, मणिकर्णिका का बजट बड़ा है. जिस वजह से फिल्म को अच्छी कमाई करनी ही होगी. ऐसे में माना जा रहा है कि आज और कल ये फिल्म अच्छी कमाई करेगी. फिल्म की अलसी लड़ाई तो सोमवार को शुरू होगी. कंगना के साथ इस फिल्म में अंकिता लोखंडे भी नजर आईं हैं.

from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2Tn49yk

Post a Comment

0 Comments