Ram Lakhan: फिल्म के पूरे हुए 30 साल, माधुरी और अनिल ने किया धमाकेदार डांस

माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर की फिल्म ‘राम लखन’ को तीस साल पूरे हो गए हैं. ये फिल्म तीस साल से लोगों का मनोरंजन कर रही है. फिल्म के अभिनेता अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, जैकी श्रॉफ और डिंपल कपाड़िया ने जबरदस्त अदाकारी दिखाई थी. लोगों ने इस फिल्म को काफी पसंद किया. तीस साल पूरा होने के मौके पर माधुरी दीक्षित ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. ‘राम लखन’ को हुए 30 साल पूरे अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, जैकी श्रॉफ और डिंपल कपाड़िया की फिल्म ‘राम लखन’ को आज तीस साल पूरे हो चुके हैं. इस खास मौके को माधुरी दीक्षित ने और भी खास बनाते हुए अनिल कपूर के साथ अपनी इसी फिल्म के दो गानों पर डांस करते हुए नजर आए. इसका वीडियो भी माधुरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो को देखने के बाद आप भी दोनों कलाकारों के एक बार फिर से मुरीद हो जाएंगे. View this post on Instagram Today marks #30YearsOfRamLakhan and dancing on this song brings back so many beautiful memories. It was fabulous working with the team of #RamLakhan @anilskapoor @subhashghai1 @apnabhidu #PareshRawal @anupampkher A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene) on Jan 26, 2019 at 10:22pm PST ‘टोटल धमाल’ में आएंगे नजर आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर कई साल के बाद एक बार फिर इंदर कुमार की आने वाली फिल्म ‘टोटल धमाल’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म मे दोनों गुजराती कपल के रूप में नजर आएंगे. ये फिल्म 22 फरवरी को रिलीज होने वाली है.

from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2SaC7c9

Post a Comment

0 Comments