Saare Jahan Se Achcha: शाहरुख के फिल्म छोड़ने को लेकर चैंक गए आमिर, कहा-ये सिर्फ रिपोर्ट्स हैं

शाहरुख खान से जुड़ी ये खबर काफी वक्त से मीडिया में चल रही है कि उन्होंने ‘जीरो’ के खराब प्रदर्शन के बाद से राकेश शर्मा की बायोपिक ‘सारे जहां से अच्छा’ से किनारा कर लिया है. हालांकि, अब तक फिल्म से निकलने की आधिकारिक घोषणा अब तक नहीं हुई है लेकिन अब खबर ये सामने आ रही है कि आमिर खान ने इस पर चौंकाने वाला बयान दिया है. शाहरुख से जुड़े सवाल पर चौंके आमिर एक मीडिया इंटरेक्शन के दौरान जब आमिर खान से शाहरुख खान के ‘सारे जहां से अच्छा’ से एग्जिट होने को लेकर सवाल पूछा गया तो वो पूरी तरह से चौंक गए. आमिर ने इस सवाल पर काउंटर सवाल करते हुए पूछा कि, “क्या शाहरुख खान फिल्म नहीं कर रहे हैं? ये सिर्फ रिपोर्ट्स हैं. अभी रुकिए, और इंतजार करिए जब तक वो इसका ऐलान न कर दें.’ आमिर करने वाले थे ये फिल्म आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, पहले इस फिल्म को आमिर खान करने वाले थे लेकिन उन्होंने किसी वजह से फिल्म से किनारा कर लिया. उन्होंने ही इस फिल्म के लिए शाहरुख खान का नाम सुझाया था. शाहरुख भी इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड थे लेकिन लगता है कि ‘जीरो’ के बाद वो अपने काम करने की नीति में बदलाव के मूड में हैं.

from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2CMk2rf

Post a Comment

0 Comments