Son Chidiya: भूमि पेडनेकर ने रिलीज किया फिल्म का डायलॉग टीजर, नजर आए सुशांत

सुशांत सिंह राजपूत और भूमि पेडनेकर जल्द ही फिल्म ‘सोन चिड़िया’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में दोनों ही दमदार किरदार में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का भूमि जमकर अपने सोशल मीडिया पर प्रमोशन करती नजर आ रही हैं. एक बार फिर से भूमि ने अपने सोशल मीडिया पर इस फिल्म को प्रमोट किया है. भूमि ने किया फिल्म को प्रमोट अभिषेक दूबे की आने वाली फिल्म ‘सोन चिड़िया’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इन दिनों फिल्म का प्रमोशन जोरों-शोरों से किया जा रहा है. भूमि पेडनेकर इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के अपोजिट नजर आ रही हैं. इस फिल्म का भूमि भी सोशल मीडिया के जरिए जमकर प्रमोट कर रही हैं. भूमि ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का एक डायलॉग टीजर शेयर किया है. इसमें सुशांत नजर आ रहे हैं. इस टीजर को शेयर करते हुए भूमि ने लिखा है कि, ‘इन बीहड़ के धूल मिट्टी में बसी है बाघों की दास्तान.’ View this post on Instagram Inn बीहड़ ke धूल मिटटी mein बस्सी hai baaghiyon ki दास्तान! #ChambalKiBoli #Sonchiriya #1stMarch @sushantsinghrajput @bajpayee.manoj @ranvirshorey #AshutoshRana #AbhishekChaubey #RonnieScrewvala @rsvpmovies @zeemusiccompany A post shared by Bhumi Pednekar (@bhumipednekar) on Jan 31, 2019 at 2:16am PST 8 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इस फिल्म में इन दोनों के अलावा मनोज बाजपेयी और रणवीर सौर्य भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. सुशांत और भूमि की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आएगी. इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक दूबे ने किया है. ये फिल्म 8 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2CZHJw9

Post a Comment

0 Comments