Troll: पुलिस के साथ तस्वीर खिंचवाना रणवीर को पड़ा भारी, इंटरनेट पर हुए ट्रोल लोगों ने कहा '' लिमिट क्रोस मत करो ''

रविवार की रात मुंबई में सितारों ने उमंग पोलिस फेस्टिवल में खूब धूम मचाई. इस दौरान बॉलीवुड सितारों ने मुंबई पुलिस के परिवार वालों के लिए जमकर परफॉर्म किया. जहां इस इवेंट में शाहरुख खान, सुशांत सिंह राजपूत, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ समेत कई सितारे नजर आए. जिन्होंने जबरदस्त अंदाज में परफॉर्म किया. इसके साथ ही सितारों ने पुलिस वालों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई. जहां इस शो की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रही हैं. ऐसे में बॉलीवुड के बेबाक स्टार रणवीर सिंह ने भी यहां पुलिस वालों के साथ अपने अंदाज में तस्वीरें खिंचवाई. लेकिन अब लगता है रणवीर का यह अंदाज सोशल मीडिया यूजर्स को कुछ ज्यादा पसंद नहीं आया है. येही वजह है कि रणवीर सिंह को अब सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. इस तस्वीर में रणवीर सिंह पुलिस वालों के साथ मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं. लेकिन वहीं यूजर्स ने उन्हें वर्दी की इज्जत करने की सलाह दी है. [ यह भी पढ़ें: Umang Award 2019: पुलिस के गेटअप में नजर आए अक्षय, बॉलीवुड सितारों ने की शिरकत ] रणवीर सिंह के प्रति अपना गुस्सा दिखाते हुए यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल करते हुए लिखा कि ''यह तो हद हो गई, आप अपनी लिमिट क्रॉस मत करो, उन्हें भी यह पसंद नहीं आया है. आखिरकार वह इंडियन पोलिस है. उनके साथ इज्जत से पेश आए.'' वहीं कुछ यूजर्स ने रणवीर के इस अदांज को देखकर उन्हें पागल भी बुलाया.

from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2DGWt4M

Post a Comment

0 Comments