श्रीदेवी की पुण्यतिथि से पहले बोले डायरेक्टर इंदर कुमार, कम उम्र में उनकी मौत होना ट्रैजिक

अजय देवगन की फिल्म ‘टोटल धमाल’ हाल ही में रिलीज हुई है. लेकिन फिल्म रिलीज होने से पहले फिल्म की पूरी कास्ट ने खूब धमाल किया. फिल्म के प्रमोशन के दौरान बातचीत करते हुए फिल्म के डायरेक्टर इंदर कुमार ने श्रीदेवी के साथ हुई खास और आखिरी बातचीत को याद किया. श्रीदेवी के साथ करना चाहते थे काम अपनी खास बातचीत में इंदर कुमार ने बताया कि, ‘मेरी श्रीदेवी से बातचीत मेरे दोस्त बोनी कपूर के जरिए हुई थी. हमने कभी साथ में काम नहीं किया लेकिन हां हम कई बार मिले जरूर और कई स्क्रिप्ट्स को लेकर काफी बातें भी हुईं लेकिन चीजें धरातल पर पहुंच नहीं पाईं. मैंने उनकी आखिरी फिल्म ‘मॉम’ देखी थी. मुझे ये फिल्म बहुत पसंद आई और मैंने उन्हें कॉल किया. हमने करीब 15 मिनट तक बात की और मैंने उन्हें बताया कि फिल्म में उन्होंने शानदार काम किया है. फिल्म के कुछ सीन्स में उनकी एक्टिंग बेहतरीन थी. ये मेरी उनके साथ हुई आखिरी बातचीत थी. उनकी इस तरह से कम उम्र में मौत हो जाना ट्रैजिक है. उनकी क्षति अपूर्णीय है.’ 24 फरवरी को है श्रीदेवी की पुण्यतिथि आपको बता दें कि, 24 फरवरी को श्रीदेवी की पुण्यतिथि है. इससे पहले श्रीदेवी की आत्मा की शांति के लिए पूरा परिवार चेन्नई स्थित उनके घर पर एक पूजा कर चुका है. उस दौरान बोनी कपूर समेत उनकी दोनों बेटियां और अनिल कपूर भी मौजूद थे.

from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi https://ift.tt/2VecCVf

Post a Comment

0 Comments