पूजा भट्ट के जन्मदिन पर आलिया ने शेयर की एक खूबसूरत तस्वीर, लिखी ऐसी बात

पूजा भट्ट ने बहुत ज्यादा फिल्में तो नहीं की हैं लेकिन वो फिल्मों के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से कुछ ज्यादा ही सुर्खियों में रही हैं. पूजा भट्ट आज अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर बॉलीवुड की कई सेलिब्रिटीज ने जन्मदिन की शुभकामनाएं उन्हें दी हैं. लेकिन इन सब में से खास है उनकी छोटी बहन आलिया का मैसेज, जो उन्होंने सोशल मीडिया पर किया है. आलिया ने की पूजा के साथ तस्वीर शेयर पूजा भट्ट के जन्मदिन के मौके पर उनकी छोटी बहन आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में वो अपनी बड़ी बहन पूजा भट्ट के साथ नजर आ रही हैं. लेकिन खास बात ये है कि आलिया इसमें पूजा की गोद में नजर आ रही हैं. आलिया ने इस तस्वीर को कुछ घंटों पहले ही पोस्ट किया है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए आलिया ने पूजा को ब्यूटीफुल सिस्टर कहा है. राहुल रॉय ने भी दी जन्मदिन की बधाई आलिया भट्ट के अलावा पूजा के को-स्टार रहे राहुल रॉय ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी और कैप्शन में उन्होंने लिखा कि, ‘जन्मदिन मुबारक हो पूजा, भगवान् तुम्हें हमेशा आशीर्वाद दे. तुम अच्छे से जानती हो कि तुम मेरी भी दोस्त हो...लगातार लोगों को इंस्पायर करती रहो और खुश रहो और भगवान् की कृपा हमेशा बनी रहे.’ View this post on Instagram Happy bday Pooja god bless u always u know exactly what u are too me my friend ..continue to inspire people and be happy and blessed forever A post shared by Rahul Roy (@officialrahulroy) on Feb 23, 2019 at 10:49am PST

from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi https://ift.tt/2EtSB7r

Post a Comment

0 Comments