पॉलीटिक्स में आकार इस मंत्री पद को पाना चाहती हैं दीपिका पादुकोण, पढ़ें

बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह से अपनी शादी के बाद से चर्चा में बनी हुईं हैं. जहां अब वो बहुत जल्द अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाली हैं. हाल ही में दीपिका ने पॉलीटिक्स में कदम रखने की बात कही है. View this post on Instagram Queen wants to be the Minister of Swach Bharat ,,And listen to her story p1 . #deepikapadukone #ranveersingh #deepveer #deepveeraddict #loveyou #queenofhearts #lokmatmaharashtrianoftheyearawards2019 A post shared by #deepveerwale (@_deepveeraddict_) on Feb 20, 2019 at 11:42pm PST दीपिका पादुकोण हाल ही में मुंबई में आयोजित लोकमत अवॉर्डस में पहुंची थीं. जहां इस अवॉर्ड में दीपिका ने पॉलिटिक्स में जाने की इच्छा जताई. दीपिका ने कहा कि उन्हें अगर मौका मिला तो वो स्वच्छ भारत मंत्री पद लेना चाहेंगी. इसकी वजह पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि वो सफाई को लेकर बहुत जागरूक हैं. जिस वजह से उन्हें ये पद ही मिलना चाहिए. [ यह भी पढ़ें: Video: प्रियंका चोपड़ा ने जेठानी सोफी टर्नर के जन्मदिन पार्टी में मचाया धमाल, देखिए वीडियो ] लेकिन इस वक्त दीपिका का पॉलीटिक्स में जाने का कोई प्लान नहीं है क्योंकि दीपिका बहुत जल्द अपनी अगली फिल्म जो एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित है उसकी शूटिंग शुरू करने वाली हैं. इस फिल्म में दीपिका के साथ उनके अपोजिट विक्रांत मैसी भी फिल्म में नजर आएंगे. इस फिल्म का नाम 'छपाक' है. वहीं इस फिल्म में दीपिका को वापस पर्दे पर देखने के लिए उनके फैन्स बहुत बेकरार हैं.

from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi https://ift.tt/2SSdt0Z

Post a Comment

0 Comments