Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi
इस डायरेक्टर के साथ कभी काम नहीं करना चाहतीं विद्या बालन
विद्या बालन जल्द ही एनटीआर की बायोपिक में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में वो एनटीआर की पत्नी का रोल प्ले कर रही हैं. विद्या को एक बेबाक अभिनेत्री के लिए भी जाना जाता है. हाल ही में एक बातचीत में विद्या से पूछा गया कि वो कौन सा निर्देशक है, जिसके साथ वो कभी भी काम नहीं करेंगी. इस सवाल पर विद्या ने बेहद शॉकिंग जवाब दिया. विद्या ने दिया शॉकिंग जवाब हाल ही में विद्या बालन ने एक इंटरव्यू में बेहद शॉकिंग जवाब दिया है. विद्या से पूछा गया कि वो कौन सा निर्देशक है, जिसके साथ वो कभी भी काम नहीं करेंगी. इसके जवाब में विद्या ने तपाक से कहा साजिद खान. विद्या ने इसके साथ ही साजिद के साथ काम न करने की वजह भी बताई. उन्होंने कहा कि, ‘साजिद खान महिलाओं को कभी ठीक तरह से समझ नहीं पाते.’ बता दें, पिछले दिनों देश-दुनिया की तमाम महिलाओं ने अपने साथ हुए शोषण की कहानी बताई थी. बुरे दौर से गुजर रहे हैं साजिद आपको बता दें कि, साजिद खान इन दिनों बुरे दौर से गुजर रहे हैं. उन पर 2 से ज्यादा लड़कियों ने यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए थी. इसकी वजह से उनकी खूब आलोचना हुई थी. साथ ही उन्हें ‘हाउसफुल 4’ से भी बाहर कर दिया गया था.
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi https://ift.tt/2BLXeIz
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi https://ift.tt/2BLXeIz
Post a Comment
0 Comments