जल्द शुरू होगी सलमान और भंसाली की फिल्म, नाम हुआ फाइनल

काफी वक्त से मीडिया में ये खबर चल रही है कि सलमान खान जल्द ही संजय लीला भंसाली की एक फिल्म में काम करने वाले हैं. इस फिल्म को संजय लीला भंसाली खुद ही डायरेक्ट करेंगे. कहा जा रहा है कि फिल्म की कहानी एक लव स्टोरी पर बेस्ड होगी. लेकिन अब फिल्म से जुड़ी हुई एक बड़ी और अच्छी खबर सामने आ रही है. फिल्म का नाम हुआ फाइनल संजय लीला भंसाली की फिल्म में सलमान खान जल्द ही नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का नाम बीते दिन तक तय नहीं हुआ था लेकिन अब ये जानकारी सामने आ रही है कि फिल्म का नाम फाइनल हो गया है. डीएनए के मुताबिक, सलमान खान और संजय लीला भंसाली बहुत जल्द ‘हम दिल दे चुके सनम 2’ के जरिए दर्शकों के सामने आएंगे. बता दें कि, काफी दिनों से दोनों एक-दूसरे के साथ काम करना चाह रहे थे और अब जल्द ही ये मुक्कमल होने वाला है. 19 साल बाद आएंगे साथ नजर बता दें कि, सलमान खान तकरीबन 19 साल के बाद संजय लीला भंसाली के साथ काम करने जा रहे हैं. इससे पहले वो साल 1999 में आई भंसाली की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में ऐश्वर्या राय बच्चन के अपोजिट नजर आए थे. मिल रही जानकारी के मुताबिक, इस फिल्म की जल्द ही शूटिंग शुरू की जाएगी.

from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi https://ift.tt/2T2SBV8

Post a Comment

0 Comments