Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi
बॉलीवुड अभिनेत्री मनीषा कोईराला बनीं तीसरे ब्रह्मपुत्र साहित्य महोत्सव की खास मेहमान
शनिवार को शुरू हुए इस तीन दिवसीय साहित्य महोत्सव का आयोजन असम सरकार और प्रमोद कलिता, सेक्रेटरी पब्लिकेशन बोर्ड ऑफ असम ने साझा तौर पर किया है जिसके दूसरे दिन, बॉलीवुड में अपने जानदार अभिनय के लिए जाने जाने वाली अभिनेत्री मनीषा कोईराला ने अपनी उपस्थिति से समां बांध दिया. साहित्य महोत्सव में हुईं सम्मानित सौदागर, खामोशी - द म्यूजिकल, दिल से, मन जैसी अनगिनत फिल्मों में अपने अभिनय से लोगों को मंत्रमुग्ध करने वाली और तकरीबन तीन दशक से लोगों का मनोरंजन करती आ रहीं मनीषा कोईराला असम के गुवाहाटी में तीसरे ब्रह्मपुत्र साहित्य महोत्सव में रविवार को एक विशेष मेहमान के तौर पर मौजूद थीं. बॉलीवुड का जाना-माना नाम और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान रखने वाली मनीष कोईराला को साहित्य महोत्सव में सम्मानित किया गया. कैंसर से लड़ाई को किया साझा इस विशेष मौके पर मनीषा ने कैंसर से बड़े साहस के साथ लड़ी गई अपनी लड़ाई और उस खतरनाक बीमारी से उबरने की कहानी को बड़ी बेबाकी के साथ बयां किया. मनीषा कोईराला ने आगे कहा, "मैं असम सरकार की बेहद शुक्रगुजार हूं कि मुझे इस समारोह में शामिल होने और यहां महोत्सव में आकर अपनी कहानी को सबके साथ साझा करने का मौका मिला. मनीषा ने विस्तार से खुद को कैंसर होने और उससे जूझने के बारे में बात की और अपनी कहानी से लोगों को प्रेरित किया. हाल ही में संजू में एक अहम रोल में नजर आने वाली मनीषा ने कहा कि वो नए प्रोजेक्ट्स के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और अच्छा काम करना चाहती हैं.
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi https://ift.tt/2IQ5Dke
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi https://ift.tt/2IQ5Dke
Post a Comment
0 Comments