Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi
क्या सलमान के अपोजिट नजर आने वाली हैं प्रियंका चोपड़ा? सामने आई ऐसी खबर
प्रियंका चोपड़ा और सलमान खान के बीच लगता है कि अनबन अब पूरी तरह से खत्म हो चुका है. आपको मालूम है कि प्रियंका ने अपनी शादी की वजह से सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ में काम करने से मना कर दिया था. जिसके बाद ये खबर सामने आई कि सलमान खान इस बात से प्रियंका से बेहद खफा हो गए हैं. हालांकि, बाद में ये भी खबर आई थी कि वो सलमान से एक दिन देर रात मुलाकात भी करने गई थीं. लेकिन अब जो खबर सामने आ रही है, वो बेहद ही अच्छी है. सलमान के साथ बन सकती है जोड़ी सलमान खान के साथ प्रियंका ने काफी अरसे से काम नहीं किया है. लेकिन हाल ही में प्रियंका ने बातों ही बातों में कुछ ऐसा इशारा किया है कि इसे जानकर सलमान और प्रियंका के फैंस काफी खुश हो जाएंगे. दरअसल, हाल ही में प्रियंका ने ‘कॉफी विद करण 6’ शो के फिनाले में शिरकत की थी. यहां वो करीना कपूर खान के साथ नजर आई थीं. शो में रैपिड फायर राउंड के दौरान करण ने जब प्रियंका से सवाल किया कि वो संजय लीला भंसाली और विशाल भारद्वाज में से किसके साथ काम करना चाहेंगी? इस सवाल का जवाब देते हुए प्रियंका ने कहा कि, ‘मैं तो दोनों निर्देशकों के साथ काम कर रही हूं.’ अब इस बात से तो तय है कि वो जल्द ही भंसाली के साथ भी नजर आएंगी. और जैसा कि सबको पता है कि भंसाली ने हाल ही में सलमान खान के साथ काम करने का फैसला लिया है. तो इसका मतलब ये भी है कि वो प्रियंका ही हैं जिसके अपोजिट सलमान खान नजर आएंगे. ‘द स्काई इज पिंक’ में आएंगी नजर बता दें कि, प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी तकरीबन 2 साल के बाद आ रही फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ की शूटिंग में बिजी हैं. वहीं सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग में व्यस्त हैं.
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi https://ift.tt/2EwOF6g
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi https://ift.tt/2EwOF6g
Post a Comment
0 Comments