Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi
कार्तिक आर्यन के साथ एक फिल्म में नजर आएंगी सारा, करीना ने किया खुलासा
सारा अली खान बॉलीवुड के पॉपुलर स्टार किड में से एक हैं. सारा ने बीते साल ही फिल्म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. सारा अली खान के किए गए काम के लिए उनकी सौतेली मां ने भी तारीफ की थी. लेकिन करीना ने हाल ही में सारा के डेट को लेकर कुछ बातें कही हैं. सारा को करीना ने दी नसीहत एक बार करीना से सारा के डेट करने को लेकर करीना से सवाल किया और पूछा कि वो उन्हें क्या सलाह देना चाहेंगी? इसके जवाब में करीना ने बेबाक अंदाज में कहा कि, ‘कभी भी अपने पहले हीरो को डेट मत करना’. जिसके बाद मीडिया में तरह-तरह की खबरें आने लगी थीं. लेकिन हाल ही में करीना कपूर खान, करण जौहर के बहुचर्चित शो ‘कॉफी विद करण 6’ पर पहुंची थीं. इस दौरान करीना ने सारा और कार्तिक के बारे में बात करते हुए बताया कि ये दोनों बहुत जल्द एक फिल्म में साथ काम करते हुए नजर आएंगे. इन दोनों को लेकर फिल्म बनाने की योजना बनाई जा रही है. करीना ने कहा कि, ‘ये दोनों एक-दूसरे के साथ अच्छे लगेंगे. इन दोनों की जोड़ी बड़े पर्दे पर अच्छी लगेगी. ये एक बिग बजट फिल्म होगी और अच्छी कहानी भी.’ View this post on Instagram That's how you know it's official. #KoffeeWithKaran #KoffeeWithPriyanka A post shared by Star World (@starworldindia) on Feb 24, 2019 at 8:25am PST View this post on Instagram Strong, independent, passionate, successful. #KoffeeWithKaran #KoffeeWithKareena #KoffeeWithPriyanka A post shared by Star World (@starworldindia) on Feb 24, 2019 at 8:12am PST कुछ दिनों पहले भी आई थी खबर बता दें कि, सारा अली खान ने कहा था कि वो कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहती हैं. जिसके बाद कार्तिक ने भी कहा था कि सारा डेट बता दें मैं उस दिन जहां वो बोलेंगी वहां पहुंच जाऊंगा. और अब दोनों के एक फिल्म में साथ काम करने की बात हो रही है.
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi https://ift.tt/2BSsXYr
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi https://ift.tt/2BSsXYr
Post a Comment
0 Comments