Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi
पुलवामा टेरर अटैक: अब रवीना ने उठाया ऐसा सराहनीय कदम, आप भी करेंगे तारीफ
पुलवामा टेरर अटैक में शहीद हुए जवानों के परिजनों की मदद के लिए बॉलीवुड के कई सितारे सामने आए हैं. अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, संगीत निर्देशक खय्याम और सलमान खान ने मदद की घोषणा की है. अब इस लिस्ट में अभिनेत्री रवीना टंडन का नाम भी जुड़ गया है. रवीना ने एक बेहद अच्छा ऐलान किया है. रवीना ने उठाया बच्चों की शिक्षा का बीड़ा हाल ही में मुंबई में हुए एक इवेंट में मीडिया से बातचीत में रवीना टंडन ने कहा कि वो शहीदों की बच्चियों की शिक्षा में पूरी तरह से काम कर रही हैं. रवीना ने बताया कि उनकी एनजीओ शहीदों के बच्चों की शिक्षा का इंतजाम पहले से ही कर रही है. रवीना ने कहा कि, ‘ये ऐसा मौका है, जब हर किसी को आगे आना चाहिए और जो कुछ भी कर सकते हैं, उसमें अपना योगदान देना चाहिए. चाहे वो बड़ी राशि हो या छोटी, यहां एक लंबा रास्ता तय करना है और हां, मैंने बालिकाओं को शिक्षित करने की जिम्मेदारी संभाली है लेकिन मैं इसे बालिकाओं तक ही सीमित नहीं कर रही हूं. हम पहले बच्चियों की शिक्षा पर काम कर रहे हैं. केवल बच्चियां ही नहीं, बल्कि शहीदों के सभी बच्चों की शिक्षा को हम पूरा करवाएंगे. ये बात सिर्फ पुलवामा हमले के शहीद परिवारों के लिए नहीं है, बल्कि हमारे सभी जवानों के लिए है और सभी शहीदों के लिए है. मेरा फाउंडेशन उनकी शिक्षा की देख-रेख करेगा और छात्रवृत्ति भी देगा.’ पाकिस्तानी कलाकारों पर लगाया है बैन इस हमले के बाद फिल्म इंडस्ट्री की संस्था ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने पाकिस्तानी अभिनेताओं और भारतीय फिल्म उद्योग में काम करने वाले कलाकारों पर पूरी तरह से बैन लगाने की घोषणा की है. इस फैसले पर रवीना ने कहा कि, ‘मैं निश्चित रूप से उनके फैसले के साथ खड़ी हूं...क्योंकि ये सांस्कृतिक आदान-प्रदान का समय नहीं है. हम सभी इस हमले से बेहद आहत और परेशान हैं.’
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi https://ift.tt/2NmkD7R
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi https://ift.tt/2NmkD7R
Post a Comment
0 Comments