बोल्ड लुक में नजर आईं राधिका आप्टे, सोशल मीडिया पर लोगों ने किया जमकर ट्रोल

राधिका आप्टे हमेशा अपने बोल्ड लुक और बोल्ड किरदार को लेकर चर्चा में रही हैं. फिल्म ‘पार्च्ड’ जब रिलीज हुई थी, उसी वक्त राधिका ने अपने बोल्ड किरदार और जमकर दिए इंटीमेट सीन्स की वजह से काफी चर्चा में रहीं. राधिका को बीते साल आई फिल्म ‘पैडमैन’ में देखा गया था. इस फिल्म के बाद उनकी कोई फिल्म नहीं आई है लेकिन बावजूद इसके वो सोशल मीडिया पर लगातार छाई हुई हैं. वायरल हो रही है एक तस्वीर राधिका आप्टे इन दिनों फोटो शूट में बिजी हैं. हाल ही में उनकी एक तस्वीर सामने आई है. ये तस्वीर राधिका ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. इस तस्वीर में वो काफी बोल्ड लुक में नजर आ रही हैं. इससे इतर उन्हें सोशल मीडिया पर काफी आलोचनाओं का भी शिकार होना पड़ रहा है. उन्हें लोग बुरी तरह से सोशल मीडिया पर इस तस्वीर के लिए ट्रोल कर रहे हैं. View this post on Instagram Shot by @prabhatshetty hair and make up @kritikagill styled by @ayesha_dasgupta #photoshoot #studio #brownisbeautiful #normaldayatwork A post shared by Radhika (@radhikaofficial) on Feb 21, 2019 at 12:59am PST ‘हिंदी मीडियम 2’ में हो सकती है एंट्री बता दें कि, राधिका आप्टे को लेकर ये चर्चाएं भी तेज हैं कि वो इरफान खान की फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ के सीक्वल में नजर आ सकती हैं. इस फिल्म में उन्हें लिए जाने की खबर है. हालांकि, इसकी अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi https://ift.tt/2EpARuc

Post a Comment

0 Comments