Buzz: रणवीर सिंह के हाई एनर्जी लेवल पर पत्नी दीपिका ने दिया ऐसा रिएक्शन, कहा ऐसा कुछ, पढ़ें

बॉलीवुड में अपने अतरंगी अंदाज के लिए मशहूर रणवीर सिंह की पत्नी दीपिका भी मानती हैं कि रणवीर का एनर्जी लेवल बहुत हाई है. हाल ही में एक्ट्रेस ने इसपर खुलकर बात की है. एक इवेंट के दौरान दीपिका से रणवीर के एनर्जी लेवल के बारे में सवाल पूछा गया. जहां दीपिका ने बताया कि रणवीर के एनर्जी लेवल के बारे में जो राज है वो उन्हें भी कभी पता नहीं चलेगा. View this post on Instagram A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on Feb 22, 2019 at 3:51am PST एक्ट्रेस ने कहा '' रणवीर की एनर्जी का राज हमें कभी नहीं पता लगेगा क्योंकि रणवीर घर पर कभी वैसे नहीं रहते हैं. जैसे आपको बाहर दिखाई देते हैं. '' दीपिका ने कहा ''रणवीर का एक बेहद शांत और इमोशनल पहलू भी है. वो बच्चों की तरह मासूम हैं, उनके कई अलग-अलग पहलु हैं '' [ यह भी पढ़ें: Nai Lagda Song Out: 'नहीं लगदा' में दिखाई दी जहीर और प्रनूतन की खूबसूरत केमिस्ट्री, देखें वीडियो ] रणवीर सिंह बॉलीवुड में अपनी अदाकारी और अपनी एनर्जी के लिए मशहूर हैं. एक्टर का ये अंदाज उन्हें उनके फैन्स के बीच बहुत चर्चित बनता है. दीपिका भी ये कई बार कह चुकी हैं कि वो खुद नहीं जानती की घर के बाहर जाते ही रणवीर को क्या हो जाता है. लेकिन जो भी हो रणवीर अपनी एनर्जी हमेशा अपने फैन्स में भर देते हैं.

from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi https://ift.tt/2tHIGoY

Post a Comment

0 Comments