पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान के खिलाफ दर्ज हुई FIR, ये है पूरा मामला

पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान इन दिनों एक बार फिर से चर्चा में है. अब उनके खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की गई है. फवाद खान की पत्नी के जरिए बच्ची को पोलियो की दवा पिलाने से इनकार किए जाने के बाद उनके खिलाफ ये एफआईआर दर्ज की गई है. लाहौर पुलिस ने पोलियो टीम की लिखित शिकायत पर कार्रवाई की. फवाद खान के खिलाफ हुई FIR दर्ज फवाद खान के खिलाफ एक FIR दर्ज की गई है. दरअसल, पोलियो टीम फैसल शहर में स्थित फवाद खान के घर बच्ची को पोलियो की दवा पिलाने गई थी लेकिन इस दौरान उनकी पत्नी ने इसका विरोध किया और टीम के साथ अभद्र व्यवहार किया. जिओ न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फवाद खान के खिलाफ फैसल टाउन पुलिस स्टेशन में ये मामला दर्ज करवाया गया है. खबरों के मुताबिक, 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, जिनमें से एक नाम फवाद खान का भी है. 4 मामले फैसल टाउन पुलिस थाने में दर्ज किए गए हैं जबकि दो लोगों के खिलाफ मॉडल टाउन पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई. यूके से होगा टीकाकरण तो मिलेगी सुरक्षा पीएम की पोलियो टास्कपोर्स के प्रवक्ता बाबर बिन अता ने कहा कि, ‘फवाद खान की पत्नी को लगता है कि यूके से उनकी बेटी का टीकाकरण होने से ही उनके बच्चे को WPV1 स्ट्रेन से सुरक्षा मिलेगी.’

from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi https://ift.tt/2Sg4KAD

Post a Comment

0 Comments