Mental Hai Kya: फिल्म की रिलीज डेट में हुआ बदलाव, अब इस दिन होगी रिलीज

‘मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी’ की सफलता से कंगना रनौत बेहद खुश हैं. इस फिल्म के बाद वो बहुत जल्द अल्ट बालाजी की फिल्म ‘मेंटल है क्या’ में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में कंगना के अपोजिट राजकुमार राव नजर आएंगे. लेकिन इस फिल्म से जुड़ी हुई एक अहम खबर सामने आ रही है. फिल्म की रिलीज डेट में हुआ बदलाव कंगना रनौत और राजकुमार राव की फिल्म ‘मेंटल है क्या’ इन दिनों एक बार फिर से सुर्खियों में है. और फिल्म की सुर्खियों की वजह ये है कि इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है. पहले ये फिल्म 29 मार्च 2019 को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब ये फिल्म मार्च में रिलीज होने की बजाय मई में रिलीज की जाएगी. दरअसल, कंगना रनौत ने निर्माताओं से फिल्म क रिलीज डेट आगे बढ़ाने की रिक्वेस्ट की है. कंगना चाहती हैं कि ‘मणिकर्णिका’ और ‘मेंटल है क्या’ में कुछ दिनों का गैप है. डायरेक्टर ने कंगना की बात मानते हुए फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी है. हालांकि, अब तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन मेकर्स जल्द ही इसका ऐलान कर देंगे. दूसरी बार करेंगी राजकुमार के साथ काम आपको बता दें कि, कंगना रनौत दूसरी बार राजकुमार राव के साथ काम कर रही हैं. इससे पहले वो ‘क्वीन’ में साथ में नजर आई थीं. इस फिल्म में दोनों ही कलाकारों की अदाकारी को लोगों ने बेहद पसंद किया था. इस बार भी ये जोड़ी फिर से कमाल करने वाली है.

from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi https://ift.tt/2TmF89Q

Post a Comment

0 Comments