Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi
Revealed: 'तख्त' में करीना निभाएंगी इस बादशाह की बेटी का किरदार, एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस करीना कपूर खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘गुड न्यूज’ की शूटिंग में व्यस्त चल रही हैं. हाल ही में करीना ने अपनी अगली फिल्म 'तख्त’ को लेकर भी एक इंटरव्यू में बाते की हैं. इस दौरान करीना ने यह भी बताया की वो 18 साल बाद करण जौहर के साथ किसी फिल्म में काम करने जा रही हैं. इससे पहले करण ने करीना कपूर के साथ ‘कभी खुशी कभी गम’ में काम किया था. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान करीना कपूर खान ने अपने किरदार को लेकर बात की है. करीना ने बताया '' यह एक जबरदस्त पीरियड ड्रामा फिल्म है. इसमें मैं एक अलग तरह के किरदार में नजर आने वाली हूं. वहीं एक्ट्रेस ने स्पष्ट करते हुए बताया कि वह 'तख्त' में बादशाह बेगम यानी कि शाहजहां की बेटी जहांआरा की भूमिका में दिखाई देंगी. [ यह भी पढ़ें: Good News: क्या फिर प्रेग्नेंट हैं करीना कपूर खान ? तस्वीरों में दिखाई दिया बेबी बंप ] इस फिल्म में बेबो के अलावा भी कई एक्टर नजर आने वाले हैं. अनिल कपूर इस फिल्म में शाहजहां का रोल निभाएंगे. वहीं रणवीर सिंह दारा शिकोह यानी कि शाहजहां के बेटे, आलिया भट्ट दारा शिकोह की वाइफ, विकी कौशल औरंगजेब तो भूमि पेडनेकर औरंगजेब की वाइफ के किरदार में नजर आएंगी.
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi https://ift.tt/2TpoSoR
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi https://ift.tt/2TpoSoR
Post a Comment
0 Comments