Student Of The Year 2: फिल्म में आलिया भट्ट की हुई धमाकेदार एंट्री, इस अंदाज में आएंगी नजर

करण जौहर की आने वाली फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इस फिल्म के पहले पार्ट में आलिया भट्ट नजर आई थीं और लोग चाहते थे कि फिल्म के दूसरे पार्ट में भी वो नजर आएं. तो आलिया और टाइगर के फैंस के लिए एक जबरदस्त खबर सामने आ रही है. टाइगर के साथ नजर आएंगी आलिया ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ में अब आलिया भट्ट भी नजर आएंगी. लेकिन जरा ठहरिए क्योंकि अगर आप ये सोच रहे हैं कि आलिया पूरे फिल्म में नजर आने वाली हैं, तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. दरअसल, इस फिल्म में एक डांस नंबर होने वाला है, जिसमें आलिया भट्ट भी नजर आएंगी. मुंबई मिरर की खबर के मुताबिक, आलिया को काफी समय से इसके लिए मनाया जा रहा था. और अब जाकर वो इस गाने को करने के लिए मान गई हैं. आलिया इस गाने में टाइगर के साथ डांस फ्लोर पर थिरकने वाली हैं. इस गाने की शूटिंग अगले हफ्ते होगी और इसके लिए टीम अभी से रिहर्सल्स के लिए जुट गई है. फराह खान करेंगी गाने को कोरियोग्राफ मुंबई मिरर को फिल्म से जुड़े करीबी सूत्र ने बताया है कि, ‘इस गाने को फराह खान कोरियोग्राफ करने वाली हैं. इस गाने में सिर्फ आलिया भट्ट को दिखाया जाएगा. कोशिश ये भी है कि इस फिल्म में उनके पुराने को-स्टार्स वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा को भी साथ दिखाया जाए. दोनों स्टार्स अपने हिस्से की शूटिंग आने वाले हफ्तों में कर सकते हैं. आलिया और टाइगर का गाना एक ग्रांड सेट पर अगले हफ्ते तक शूट हो जाएगा.’

from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi https://ift.tt/2tKjKwW

Post a Comment

0 Comments