Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi
Aankhein 2: जैकलीन फर्नांडिस की हुई फिल्म में एंट्री! ऐसी आ रही है खबरें
काफी समय से ये खबरें मीडिया में चल रही हैं कि साल 2002 में आई फिल्म ‘आंखें’ का सीक्वल बनने वाला है. इस फिल्म ने लोगों के दिमाग पर अच्छा खासा असर डाला था. हालांकि, बीच में ये भी खबरें सामने आई कि ये फिल्म किसी वजह से रुक गई है. लेकिन अब कुछ और ही खबर सामने आ रही है. कास्टिंग पर चल रहा है काम डीएनए की रिपोर्ट की मानें तो इन दिनों इस फिल्म की कास्टिंग पर काम चल रहा है. सुनने में आ रहा है कि इस फिल्म में लीड रोल के लिए अमिताभ बच्चन को कास्ट किया जा चुका है. वहीं, ये खबरें भी सामने आ रही हैं कि जैकलीन फर्नांडीस को इस फिल्म के लिए अप्रोच किया गया है. फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने डीएनए को जानकारी दी है कि, ‘इस फिल्म में पांच प्राइमरी रोल है- चार मेल और एक फीमेल के. जहां मिस्टर बच्चन टीम को लीड करेंगे वहीं परेश रावल को भी एक रोल के लिए अप्रोच किया गया है. बाकी रोल्स के लिए ए लिस्टर अभिनेताओं को अप्रोच किया जा रहा है.’ कास्ट तकरीबन हुई फाइनल सूत्र ने आगे जानकारी दी है कि, ‘हमने फिल्म की कास्ट को तकरीबन फाइनल कर लिया है. जैसे ही सारी फॉर्मेलिटीज पूरी हो जाएगी, निर्माता इस फिल्म के कास्ट कर देंगे.’
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi https://ift.tt/2O0RUpm
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi https://ift.tt/2O0RUpm
Post a Comment
0 Comments