Badla: फिल्म का नया पोस्टर हुआ रिलीज, गंभीर मुद्रा में नजर आए अमिताभ और तापसी

अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म ‘बदला’ रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को जमकर सोशल मीडिया पर प्रमोट किया जा रहा है. इस फिल्म का एक नया पोस्टर रिलीज किया गया है. इस पोस्टर को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. ‘बदला’ का नया पोस्टर हुआ जारी अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म ‘बदला’ का नया पोस्टर रिलीज किया गया है. इस नए पोस्टर में अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू गंभीर मुद्रा में नजर आ रहे हैं. हालांकि, ये कोई पहला पोस्टर नहीं है, जो सामने आया है. इससे पहले भी कई पोस्टर्स फिल्म से जुड़े हुए जारी किए गए हैं. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया गया था जिसे लोगों ने बेहद पसंद किया गया था. इस ट्रेलर में अमिताभ एक वकील की भूमिका में और तापसी एक पीड़िता के रूप में नजर आए थे. View this post on Instagram Amitabh Bachchan and Taapsee Pannu... New poster of #Badla... Directed by Sujoy Ghosh... Produced by Gauri Khan, Sunir Kheterpal and Akshai Puri... Co-produced by Gaurav Verma... 8 March 2019 release. #Badla8March A post shared by Taran Adarsh (@taranadarsh) on Feb 28, 2019 at 3:07am PST ‘द इन्विंसिबल गेस्ट’ से प्रेरित है फिल्म आपको बता दें कि, ‘बदला’ की कहानी सेपैनिश फिल्म ‘द इन्विंसिबल गेस्ट’ से प्रेरित है. अमिताभ और तापसी की जोड़ी इससे पहले फिल्म ‘पिंक’ में नजर आई थी. इस फिल्म को भी लोगों ने काफी पसंद किया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया था.

from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi https://ift.tt/2TrcRPu

Post a Comment

0 Comments