Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi
विक्की कौशल ने दीपिका को कहा ‘भाभी’, फिर स्टेज पर हुआ कुछ ऐसा
हाल ही में दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह के साथ जी सिने अवॉर्ड्स में हिस्सा लिया था. इस फंक्शन में दीपिका को ‘पद्मावत’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के लिए चुन गया. वहीं, बेस्ट एक्टर व्यूअर च्वाइस के लिए रणवीर सिंह को भी ‘पद्मावत’ के लिए ही चुना गया. इन दोनों ने स्टेज पर जमकर मस्ती की. इस दौरान दोनों ने दोबोरा से स्टेज पर इस फंक्शन के होस्ट विक्की कौशल और कार्तिक आर्यन के साथ मिलकर सात फेरे भी लिए. विक्की ने दीपिका को भाभी कहकर पुकारा दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह के साथ दोबोरा से स्टेज पर सात फेरे लिए. लेकिन इस दौरान विक्की कौशल बार-बार दीपिका को भाभी कहकर पुकार रहे थे. ये बात लगता है कि दीपिका को रास नहीं आई और उन्होंने विक्की को टोकते हुए कहा कि वो उन्हें भाभी न बुलाएं. ये सभी जानते हैं कि दीपिका पादुकोण और विक्की कौशल अच्छे दोस्त हैं. विक्की को किया जाना था कास्ट आपक जानकारी के लिए बता दें कि, ‘पद्मावत’ में शाहिद कपूर की जगह विक्की कौशल को कास्ट किए जाने की तैयारी चल रही थी लेकिन दीपिका ने ही ये इच्छा जताई थी कि उनके अपोजिट किसी नामी एक्टर को चुना जाए. उन्हीं की उम्मीद के मुताबिकबाद में फिल्म में शाहिद कपूर को कास्ट कर लिया गया.
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi https://ift.tt/2JtuytY
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi https://ift.tt/2JtuytY
Post a Comment
0 Comments