कंगना के आरोप पर आमिर खान ने कहा, ‘मैं उनसे मिलूंगा तो जरूर पूछूंगा’

कंगना रनौत ने अपनी हालिया रिलीज्ड फिल्म ‘मणिकर्णिका’ के वक्त बॉलीवुड के सितारों पर अपना गुस्सा उतारते हुए कहा था कि सभी कलाकार उनके खिलाफ गुटबाजी करने में लगे हुए हैं. यही वजह है कि किसी ने भी उनकी फिल्म के बारे में सोशल मीडिया पर कुछ नहीं लिखा है. कंगना न इस दौरान आमिर खान पर भी निशाना साधा था. कंगना ने साधा था आमिर पर निशाना कंगना रनौत ने आमिर खान पर निशाना साधते हुए कहा था कि, ‘जब आमिर ने मुझे ‘दंगल’ और ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ के लिए बुलाया था तो मैं गई थी. ‘दंगल’ मेरे लिए एक महिला प्रधान फिल्म थी लेकिन वो मेरी फिल्म में नहीं आए. आने वाले समय में मेरी तीन फिल्में रिलीज हो रही हैं और मुझे नहीं लगता है कि कोई भी स्टार मेरी फिल्म के बारे में सोशल मीडिया पर कुछ लिखेगा.’ आमिर ने दिया जवाब बता दें कि, जब आमिर आज जब अपने जन्मदिन पर मीडिया से मुखातिब हुए तो उनसे ये सवाल पूछा गया कि उनका कंगना रनौत की नाराजगी के बारे में क्या कहना है? जिस पर आमिर ने बताया कि, ‘कंगना मुझसे नाराज हैं लेकिन क्यों...मैं जब उनसे मिलूंगा तो उनसे इस बारे में जरूर पूछूंगा.’

from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi https://ift.tt/2TGgiSL

Post a Comment

0 Comments