‘बाजीराव मस्तानी’ के बाद भंसाली की इस फिल्म में नजर आएंगी प्रियंका चोपड़ा

हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने करण जौहर के चैट शो पर ये खुलासा किया था कि वो संजय लीला भंसाली के साथ एक फिल्म को लेकर चर्चा कर रही हैं, जिसका ऐलान जल्द ही हो सकता है. इसके बाद ये भी कहा जाने लगा था कि वो सलमान खान के साथ फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ में नजर आएंगी. लेकिन इस फिल्म में आलिया भट्ट के शामिल हो जाने के बाद प्रियंका के फैंस का दिल टूट गया है. लेकिन अब एक और खबर प्रियंका से जुड़ी हुई सामने आ रही है. इस फिल्म में नजर आएंगी प्रियंका संजय लीला भंसाली ने अपने एक ताजा इंटरव्यू में ये खुलासा किया है कि वो प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं और वो फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ नहीं है. भंसाली ने बताया है कि, ‘मुझे गंगूबाई की कहानी बहुत ही ज्यादा पसंद है. ये कहानी मेरे साथ काफी साल से है. मैं इस फिल्म के लिए प्रियंका चोपड़ा से बात कर रहा हूं.’ ‘द स्काई इज पिंक’ में आएंगी नजर आपको बता दें कि, प्रियंका चोपडा तकरीबन दो साल बाद फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ से बॉलीवुड में वापसी होगी. प्रियंका काफी वक्त से हॉलीवुड के अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी चल रही थीं.

from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi https://ift.tt/2Wk3O0P

Post a Comment

0 Comments