Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi
दिशा ने सान्या मल्होत्रा के जबड़े से छीनी इतनी बड़ी फिल्म!
हाल ही में ये खबर सामने आई थी कि दिशा पटानी जल्द ही अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर के साथ ‘मलंग’ फिल्म में काम करती हुई नजर आएंगी. इस फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी कर रहे हैं. मोहित ने अब तक कई सारी हिट फिल्में दी हैं. लेकिन अब एक बड़ी खबर दिशा के फैंस के लिए आ रही है. सान्या से दिशा ने छीनी फिल्म बॉलीवुड के गलियारों से सामने आ रही ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो दिशा पटानी ये फिल्म अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा के जबड़े से निकाल ली है. बताया जा रहा है कि वो इस फिल्म की रेस में थीं. डीएनए ने अपनी एकताजा रिपोर्ट में ये बताया है कि, ‘सान्या मल्होत्रा फिल्म ‘मलंग’ के लिए पहली च्वाइस थीं लेकिन दिशा पटानी की डेडिकेशन देखकर मोहित ने फिल्म के लिए उन्हें साइन कर लिया.’ मोहित ने की थी सान्या से बात सूत्र के मुताबिक, ‘मोहित ने सबसे पहले मलंग को लेकर सान्या से बात की थी. फिल्म में हीरोइन का किरदार एक डांसर का है, जो कई सारी डांस फॉर्म्स जानती है और एक्शन के मामले में भी किसी से कम नहीं है. जब मोहित ने दिशा के साथ कुछ वर्कशॉप्स कीं तो वो दिशा की मेहनत देखकर दंग रहे गए और उन्हें लगा कि वो इस रोल के लिए एकदम परफेक्ट हैं. इसके बाद मोहित सूरी ने तुरंत ही दिशा को फिल्म में साइन कर लिया.’
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi https://ift.tt/2O4DDrJ
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi https://ift.tt/2O4DDrJ
Post a Comment
0 Comments