सारा ने भरी महफिल में जोर-जोर से लिया कार्तिक का नाम, वायरल हो रहा है वीडियो

सारा अली खान और कार्तिक आर्यन बहुत जल्द इम्तियाज अली की आने वाली फिल्म ‘लव आजकल 2’ में नजर आएंगे. इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों दिल्ली में चल रही है. इस फिल्म में रणदीप हुड्डा के भी नजर आने की खबरें पिछले दिनों सामने आई थीं. लेकिन अब दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहा है ये वीडियो कार्तिक आर्यन और सारा अली खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दोनों मजाक मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. किसी बात को लेकर सारा, कार्तिक को छेड़ती हुई नजर आ रही हैं. सारा भरी महफिल में जोर-जोर से कार्तिक आर्यन का नाम ले रही हैं और दोनों जमकर उस पर ठहाके मार रहे हैं. ये वीडियो कार्तिक आर्यन के एक फैन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. View this post on Instagram Omg...!!! Omg..!!! Omg..!!!! Wooow This is such a cute video @kartikaaryan & @saraalikhan95 doing fun together Such a cute girl she is , @superstar_kartikaaryan #kartikaaryan #kartikaaryanworld #saraalikhan #simba #lukkachuppi #LoveAajKal2 #heartthroboftheyearkartikaaryan #heartthrobofthenation A post shared by KARTIK AARYAN (@kartik_aaryan_fanclub_bd) on Mar 24, 2019 at 8:15am PDT सारा की तीसरी फिल्म है ‘लव आजकल 2’ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, सारा ने अपने करियर की शुरुआत सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म ‘केदारनाथ’ से की थी. इसके बाद तुरंत ही उन्हें रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंबा’ भी मिल गई, जो सुपरहिट रही. और अब सारा अपनी तीसरी फिल्म ‘लव आजकल 2’ की इन दिनों शूटिंग कर रही हैं.

from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi https://ift.tt/2UTiyn1

Post a Comment

0 Comments