रवि किशन की बेटी रीवा ने शुरू की अपनी डेब्यू फिल्म की शूटिंग, किया गया मुहूर्त

अभिनेता रवि किशन की बेटी रीवा किशन ने अपनी डेब्यू फिल्म ‘सब कुशल मंगल है’ की शूटिंग शुरू कर दी है. शनिवार की शाम को ही झारखंड की राजधानी रांची में फिल्म का मुहूर्त किया गया. रवि किशन के पीआरओ ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस मौके पर रवि किशन अपनी पत्नी प्रीति शुक्ला के साथ वहां मौजूद थे. रीवा ने शुरू की फिल्म की शूटिंग रवि किशन की बेटी रीवा किशन ने अपनी पहली फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. इस फिल्म में रवि किशन को कई साल पहले बड़ा ब्रेक देने वाले नितिन मनमोहन की बेटी प्राची मनमोहन इस फिल्म की निर्माता हैं. इस मौके पर बीते जमाने की मशहूर अदाकारा पद्मिनी कोल्हापुरे, निर्देशक करण कश्यप औप फिल्म के हीरो प्रियांक शर्मा भी मौजूद थे. फिल्म का निर्माण वन अप एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि इस फिम की पूरी शूटिंग झारखंड में ही होगी. एक साल तक कर चुकी हैं रीवा अभिनय रवि किशन ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि, ‘रीवा का बचपन मुझे अभिनय करते देखते गुजरा है. वो जन्मजात कलाकार है. ऐसे में इस फील्ड में उनका भविष्य उज्जवल है.’ बता दें कि, रीवा, नसीरुद्दीन शाह के प्ले ग्रुप के साथ एक साल तक अभिनय कर चुकी हैं.

from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi https://ift.tt/2UhSrpo

Post a Comment

0 Comments