अब कार्तिक-कृति की फिल्म ‘लुका-छुपी’ हुई ऑनलाइन लीक, कमाई पर पड़ सकता है असर

फिल्मों के लीक होने को लेकर कानून भी बनाए गए. मद्रास कोर्ट ने हस्तक्षेप भी किया लेकिन इंटरनेट पर फिल्में लीक होने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. हाल के दिनों में कई सारी फिल्में ऑनलाइन लीक हो चुकी हैं. अब इस लिस्ट में लेटेस्ट नाम फिल्म ‘लुका-छुपी’ का जुड़ गया है. ‘लुका-छुपी’ हुई ऑनलाइन लीक हाल ही में रिलीज हुई कार्तिक आर्यन और कृति सैनन की फिल्म ‘लुका-छुपी’ ऑनलाइन लीक हो गई है. लक्ष्मण उतेरकर की ये फिल्म रिलीज होने के महज एक ही दिन बाद तमिलरॉकर्स ने ऑनलाइन लीक कर दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक तकरीबन 8 करोड़ की कमाई कर ली है. हालांकि, देखना अब ये होगा कि ऑनलाइन लीक होने के बाद फिल्म की कमाई पर क्या असर पड़ता है. कई फिल्में हो चुकी हैं लीक आपको बता दें कि, ये कोई पहली फिल्म नहीं है जो ऑनलाइन लीक हुई है. इससे पहले भी कई फिल्में लीक हो चुकी हैं. इनमें रणवीर सिंह की फिल्म ‘गली बॉय’, विकी कौशल की फिल्म ‘उरी’, कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका’ और अनुपम खेर की फिल्म ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ जैसी फिल्में शामिल हैं. ये सारी फिल्में इसका शिकार हो चुकी हैं.

from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi https://ift.tt/2BZ6ZDm

Post a Comment

0 Comments