Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi
अपने भांजे के साथ जमकर मस्ती करती नजर आईं प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा आए दिन सुर्खियों में ही रहती हैं. शादी के बाद वो लगातार अपनी लाइफ को एंजॉय कर रही हैं. प्रियंका चोपड़ा बीते कुछ दिनों से अपने पति निक जोनस के साथ मियामी में छुट्टियां मना रही हैं. इन छुट्टियों और मौज-मस्ती की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. भांजे के साथ शेयर की तस्वीर प्रियंका चोपड़ा लगातार छुट्टियां मना रही हैं. वो इन दिनों मियामी में अपने पति निक और परिवार के दूसरे लोगों के साथ खूब मस्ती कर रही हैं. प्रियंका ने कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. इन सभी तस्वीरों में प्रियंका एक बच्चे के साथ मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं. ये छोटा बच्चा प्रियंका का भतीजा है. इन तस्वीरों में प्रियंका का बेहद खास अंदाज नजर आ रहा है. प्रियंका ने इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, ‘ओके स्टॉप प्लीज’. View this post on Instagram Okay pls. Just stop ! @ayd.in @irfan525 @stace1711 A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on Mar 24, 2019 at 2:03pm PDT View this post on Instagram Family @irfan525 @sunaa1 @stace1711 @ayd.in A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on Mar 24, 2019 at 9:56am PDT 11 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म आपको बता दें कि, प्रियंका चोपड़ा जल्द ही अपनी तकरीबन दो साल के बाद आ रही बॉलीवुड फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ में नजर आएंगी. इस फिल्म में उनके अपोजिट फरहान अख्तर नजर आएंगे. साथ ही जायरा वसीम भी इस फिल्म में मुख्य किरदार में दिखाई देंगी. ये फिल्म इसी साल 11 अक्टूबर को रिलीज होगी.
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi https://ift.tt/2FAN8fR
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi https://ift.tt/2FAN8fR
Post a Comment
0 Comments