Brawl : करण जौहर पर फूटा कंगना रनौत का गुस्सा , कहा '' अब उनको च्यवनप्राश खाना चाहिए'', पढ़ें

बॉलीवुड की मणिकर्णिका यानी कंगना रनौत इन दिनों चर्चा में चल रही हैं. कंगना हमेशा से अपने बेबाक अंदाज को लेकर चर्चा में रही हैं. वो कंगना ही थीं जिन्होंने इंडस्ट्री में नेपोटिज्म पर बहस की और इस मुद्दे को सबके बीच लाकर खड़ा किया. कंगना की ये बहस करण जौहर के साथ शुरू हुई थी, तब से कंगना और करण में विवाद चल रहा है. हाल ही में कंगना इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के 18वें संस्करण में शिरकत करने पहुंची थीं. जहां कंगना ने फिर एक बार निर्देशक करण जौहर पर निशाना साधा. एक्ट्रेस ने कहा ''करण जौहर ने IIFA के मंच पर मेरा मजाक उड़ाया और नेपोटिज्म पर कहा. उसने मुझे जॉबलेस कहा. कहा कि मुझे उससे काम चाहिए. मैंने कहा, मेरा टैलेंट देखो और अपनी फिल्में देखो. क्या सच में. उसने मुझे लंदन में किसी प्लेटफॉर्म में जॉबलेस कहा. मुझे लगता है कुछ लोगों को च्यवनप्राश खाना चाहिए.'' [ यह भी पढ़ें: Troll: बिना हेलमेट के स्कूटर पर बैठे सुशांत सिंह राजपूत जमकर हुए ट्रोल, यूजर्स ने पूछा पैसे खत्म हो गए क्या ] कंगना ने यहां बताया कि कैसे उन्होंने अपने जीवन में बुरी से बुरी परिस्थिति को झेल कर यहां तक पहुंची हैं. कंगना ने बताया कि वो हर रोज ये सोचती हैं कि कैसे वो सबके बीच से अपना रास्ता निकालकर चलें और आगे बढ़ें. कंगना का ये अंदाज वाकई में कमाल का है. जिसे उनके फैन्स बहुत पसंद करते हैं.

from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi https://ift.tt/2UhZXAs

Post a Comment

0 Comments