De De Pyar De: इस खास दिन रिलीज किया जाएगा अजय देवगन की इस फिल्म का ट्रेलर

अजय देवगन की झोली में इस वक्त एक से बढ़कर एक फिल्में हैं. हाल ही में ये खबर भी सामेन आई थी कि वो एस एस राजामौली की फिल्म ‘ट्रिपल आर’ में वो नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में वो दमदार किरदार में नजर आनेवाले हैं. लेकिन एक और खबर उनकी अगली फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ से जुड़ी हुई सामने आ रही है. जल्द होने वाला है ट्रेलर लॉन्च अजय देवगन की फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ काफी वक्त से सुर्खियों में बनी हुई है. लेकिन अब इस फिल्म से जुड़ी हुई एक और खबर सामने आ रही है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ये जानकारी दी है कि फिल्म का ट्रेलर जल्द ही लॉन्च होने वाला है. तरण आदर्श ने ट्वीट के जरिए बताया है कि अजय देवगन अपने 50वें जन्मदिन यानि 2 अप्रैल 2019 को फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ का ट्रेलर रिलीज करने वाले हैं. इस फिल्म में रकुल प्रीत सिंह और तब्बू जैसे कलाकार नजर आएंगे. #DeDePyaarDe trailer launch on Ajay Devgn’s 50th birthday [2 April 2019]... Costars Rakul Preet Singh and Tabu... Directed by Akiv Ali... Produced by Bhushan Kumar, Krishan Kumar, Luv Ranjan and Ankur Garg... 17 May 2019 release. — taran adarsh (@taran_adarsh) March 20, 2019 17 मई को रिलीज होगी फिल्म आपको बता दें कि, इस फिल्म का निर्देशन अकीव अली ने किया है. जबकि इसके निर्माता भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, लव रंजन और अंकुर गर्ग ने इसे मिलकर प्रोड्यूस किया है. ये फिल्म 17 मई 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi https://ift.tt/2HLeNfG

Post a Comment

0 Comments