Junglee: फिल्म का मोशन पोस्टर हुआ रिलीज, मशाल लिए नजर आए विद्युत जामवाल

विद्युत जामवाल की फिल्म ‘जंगली’ के रिलीज होने में अब कुछ ही दिनों का समय बाकी बचा है. इस फिल्म को विद्युत जमकर प्रमोट करने में लगे हुए हैं. इस फिल्म की रिलीज में अब 4 दिन का ही समय शेष बचा है. ऐसे में अब फिल्म का एक मोशन पोस्टर रिलीज किया गया है. ‘जंगली’ का मोशन पोस्टर हुआ रिलीज विद्युत जामवाल की फिल्म ‘जंगली’ के रिलीज में महज 4 दिनों का ही वक्त बचा है लेकिन इसी बीच फिल्म का एक मोशन पोस्टर विद्युत जामवाल ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर जारी किया है. इस पोस्टर में विद्युत ने अपने हाथों में मशाल लिया हुआ है, जो जलता हुआ दिखाई दे रहा है. उनके पीछे एक हाथी और कई लोग जीप के साथ नजर आ रहे हैं. इस पोस्टर को शेयर करते हुए विद्युत ने ये भी जानकारी दी है कि फिल्म की रिलीज में अब 4 ही दिन बचे हुए हैं. It's #Junglee week!!! 4 days until Bhola and the Junglee gang meet you a theatre near you on 29th March@JungleePictures @JungleeMovie #ChuckRussell @IAmPoojaSawant @StarAshaBhat pic.twitter.com/YunDwgBj95 — Vidyut Jammwal (@VidyutJammwal) March 25, 2019 29 मार्च को रिलीज होगी फिल्म आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, विद्युत जामवाल की ये फिल्म 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. ये फिल्म हाथियों की तस्करी पर बनाई गई है. इस फिल्म में विद्युत, भोला के किरदार में नजर आएंगे जो हाथियों के तस्करों को रोकते हैं.

from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi https://ift.tt/2YeOLHg

Post a Comment

0 Comments