Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi
Luka-Chuppi Box Office Day 1: लुका-छुप्पी ने पहले दिन की दमदार कमाई, बनाया रिकॉर्ड, पढ़ें
बीतेरोज बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई कार्तिक आर्यन और कृति सैनन स्टारर फिल्म लुका-छुप्पी. जहां फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही कमाल की शुरुआत की है. इसके साथ ही अपने नाम एक रिकॉर्ड भी कर लिया है. #LukaChuppi is Kartik Aaryan’s biggest opener... Opening day biz: 2019: #LukaChuppi ₹ 8.01 cr 2015: #PyaarKaPunchnama2 ₹ 6.80 cr 2018: #SonuKeTituKiSweety ₹ 6.42 cr 2011: #PyaarKaPunchnama - which shot Kartik to fame - had collected ₹ 92 lakhs on Day 1. India biz. — taran adarsh (@taran_adarsh) March 2, 2019 रिलीज के पहले दिन कार्तिक और कृति की लुका-छुप्पी ने ट्रैड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक भारतीय बाजार में 8.01 करोड़ का कारोबार किया है. जिसे कार्तिक आर्यन की ये फिल्म उनके जीवन की रिलीज के दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. कार्तिक की इससे पहले आई सोनू के टीटू की स्वीटी ने 6.42 करोड़ का बिजनेस किया था. वहीं कार्तिक की फिल्म 'प्यार का पंचनामा 2' ने रिलीज के पहले दिन 6 करोड़ 80 लाख का बिजनेस किया था. यही वजह है कि लुका-छुप्पी कार्तिक के जीवन की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है. [ यह भी पढ़ें: Sonchiriya Movie Review: डाकुओं की एक अलग दास्तान जिसका हर पल दिलचस्प है ] वहीं कृति की इस फिल्म के साथ सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म सोनचिड़िया भी रिलीज हुई है. जहां दिनेश विजान प्रोडक्शन की फिल्म लुका-छुप्पी को 2000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. वहीं सोनचिड़िया को भारत में 1500 स्क्रीन मिली हैं. देखना होगा अब कौनसी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारने में कामयाब होती है.
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi https://ift.tt/2tOdvbe
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi https://ift.tt/2tOdvbe
Post a Comment
0 Comments