Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi
OMG: छोटे कपड़ों को लेकर करीना कपूर खान ने दिया ट्रोलर्स को जवाब, पढ़ें
बॉलीवुड में जब कभी फैशन को लेकर बात होती है तो करीना कपूर खान का जिक्र जरुर होता है. करीना ने शुरुआत से अपने फैशन पर ध्यान दिया है. जिस वजह से करीना के कई फैन्स उनके फैशन को फॉलो करते हैं. फैशन के साथ ही करीना अपनी दमदार अदाकारी के लिए भी बॉलीवुड में मशहूर हैं. हाल ही में करीना अरबाज खान के टॉक शो ‘क्विक हील पिंच’ में पहुंची थीं. जहां एक्ट्रेस का बेबाक अंदाज नजर आया है. इसके साथ ही करीना ने यहां कई खुलासे भी किए हैं. इस शो के दौरान अरबाज खान ने करीना से कई तरह के मजेदार सवाल किए. जहां एक्ट्रेस से कुछ अटपटे सवाल भी हुए, जिसके जवाब करीना ने कमाल के जवाब दिए. बात चीत के दौरान अरबाज खान ने करीना को कुछ ऐसे सवालों की लिस्ट दी जिन्हें लेकर करीना सोशल मीडिया पर ट्रोल होती आई हैं. ऐसे में इस लिस्ट में लिखा था कि '' लोग जितने अमीर होते हैं उतने कम कपड़ें पहनते हैं. इस पर करीना कपूर ट्रोलर को मजाकिया लहजे में जवाब देते हुए कहती हैं कि ''हम लोग पैसे बचाते हैं. '' करीना की ये बात सुन अरबाज खान कहते हैं कि शायद इसी वजह से अमीर हैं. जिसके जवाब में करीना कहती हैं, येही वजह है कि हम बाकी चीजों पर खर्चा करते हैं लेकिन कपड़ो पर नहीं.'' [ यह भी पढ़ें: Kalank: फिल्म के टिकटों की बुकिंग अभी से हुई शुरू, ओपनिंग डे पर होगी बड़ी शुरुआत ] करीना कपूर खान की फिल्मों के बारे में बात करें तो करीना इन दिनों अक्षय कुमार के साथ अपनी फिल्म गुड न्यूज की शूटिंग में व्यस्त हैं. अक्षय और करीना के अलावा इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवानी भी नजर आएगें.
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi https://ift.tt/2FhIgfs
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi https://ift.tt/2FhIgfs
Post a Comment
0 Comments